सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में 108 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया

tallest National flag
ANI

कर्नल मुसावी ने कहा कि इस ध्वज स्तम्भ को 30 दिन के भीतर स्थापित किया गया। पीआरओ ने कहा कि यह ध्वज फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थापित किया गया है और इससे न केवल लोगों के भीतर गर्व की भावना जागृत होगी, बल्कि आतंकवाद से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी।

श्रीनगर। सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी कर्नल एमरॉन मुसावी ने बताया कि इस तिरंगे को जिले के पट्टन में हैदरबेग में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि उग्रवाद रोधी बल (सीआईएफ) (किलो) के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल एस एस सलारिया ने इसे कश्मीर के लोगों को समर्पित किया। 

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर! अगले महीने खुलने वाला है कश्मीर घाटी का पहला मल्टीप्लेक्स

कर्नल मुसावी ने कहा कि इस ध्वज स्तम्भ को 30 दिन के भीतर स्थापित किया गया। पीआरओ ने कहा कि यह ध्वज फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थापित किया गया है और इससे न केवल लोगों के भीतर गर्व की भावना जागृत होगी, बल्कि आतंकवाद से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़