सेना की उत्तरी कमान ने 76वां शौर्य दिवस मनाया, सेना द्वारा राष्ट्र के सम्मान और उसकी अखंडता में किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया

Shaurya Diwas
प्रतिरूप फोटो
ANI

वर्ष 1947 में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने के लिए 27 अक्टूबर को भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान की याद में यह दिवस मनाया जा रहा है।

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने बृहस्पतिवार को 76वांशौर्य (इन्फैंट्री) दिवस मनाया। वर्ष 1947 में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने के लिए 27 अक्टूबर को भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान की याद में यह दिवस मनाया जा रहा है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कमान मुख्यालय के ध्रुव युद्ध स्मारक में पारंपरिक पुष्पांजलि समारोह के साथ यह दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस दिन भारतीय सेना द्वारा राष्ट्र के सम्मान और उसकी अखंडता की रक्षा में किए गए सर्वोच्च बलिदान को सभी ने याद किया।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी ख़बर: ईडी छापे में आईएएस अधिकारी समेत तीन लोग न्यायिक हिरासत में

प्रवक्ता ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि ने उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के दौरान कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सभी सैनिकों की सराहना की। उन्होंने राष्ट्र की भूभागीय अखंडता की रक्षा और आतंकवाद से लड़ने के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को भी सलाम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़