दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले, एक की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 09, 2022 7:39AM
बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,65,942 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले दिल्ली में कुल 10,488 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले तीन दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
नयी दिल्ली| दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 1.39 प्रतिशत है।
बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,65,942 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले दिल्ली में कुल 10,488 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले तीन दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।