कर्नाटक में कोविड-19 के 787 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

Corona Update
प्रतिरूप फोटो

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,307 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 276 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई।

 कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख हो गयी जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,717 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 775 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29.21 लाख हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,307 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 276 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: रूसी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ के तीसरे चरण के ट्रायल को एसईसी ने मंजूरी दी

दक्षिण कन्नड़ जिले में 127 नये मरीज मिले और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके अलावाउडुपी में 68, मैसुरु में 65, टुमाकरू में 29, उत्तर कन्नड़ और चिकमंगलुरु में 27-27, कोडागु में 25 जबकि बेलागवी और कोलार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 22-22 नये मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 4.71 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,40,832नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़