कोरोना के मरीजों को सरकारी केंद्र पर जाने की व्यवस्था खत्म की जाए: सिसोदिया

Sisodia

ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई व्यवस्था से केवल सरकारी तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल से अनुरोध किया कि कोविड-19 के प्रत्येक मरीज को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सरकारी केंद्र में जाने की अनिवार्य व्यवस्था को समाप्त किया जाए। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई व्यवस्था से केवल सरकारी तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री ने मांग की है कि पहले वाली व्यवस्था बहाल की जाए जिसमें चिकित्सकीय जांच के लिए जिला प्रशासन के दल संक्रमित व्यक्ति के घर तक जाते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के करीब तीन हजार मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में कोविड-19 के हर मरीज के लिए चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी केंद्रों पर जाना व्यवहार्य नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़