धारा 370 ने कश्मीर में आतंकवाद की मदद की, 42000 लोगों की जान गई: जितेन्द्र सिंह

article-370-helped-terrorism-in-kashmir-42000-people-lost-their-lives-jitendra-singh
[email protected] । Sep 8 2019 11:13AM

उन्होंने यह भी कहा कि इसके विपरीत अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के बाद चार हफ्तों में एक भी गोली नहीं चली और न ही आंसू गैस का एक भी गोला छोड़ा गया।

कोच्चि। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद की मदद की और बीते तीन दशक में राज्य में लगभग 42 हजार मासूमों की जान चली गई। उन्होंने यह भी कहा कि इसके विपरीत अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के बाद चार हफ्तों में एक भी गोली नहीं चली और न ही आंसू गैस का एक भी गोला छोड़ा गया। 

इसे भी पढ़ें: जब से अनुच्छेद 370 को हटाने की बात आई है जम्मू-कश्मीर में हर्ष की लहर है। खुश नहीं हैं तो सिर्फ मुट्ठी भर अलगाववादी

परमवीर चक्र विजेताओं समेत युद्ध नायकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र अपने सशस्त्र बलों का ऋणी है और सुरक्षा कर्मियों का दुरुपयोग करने वालों के लिए कोई माफी नहीं हो सकती।

इसे भी पढ़ें: मुद्दा सिर्फ यह कि कैसे पीओके को भारत में वापस मिलाया जाएः डॉ जितेन्द्र सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़