1984 दंगों का पाप कभी भी कांग्रेस पार्टी से हट नहीं सकता: अरुण जेटली

arun-jaitley-speaks-on-delhi-high-judgement-over-sajjan-kumar

1984 सिख दंगा मामले में आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दंगों का पाप कभी भी कांग्रेस से हट नहीं सकता।

नई दिल्ली। 1984 सिख दंगा मामले में आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हममें से जो लोग इस दंगे के गवाह हैं, शायद यह सबसे खराब प्रकार का नरसंहार था जिसे हमने कभी देखा था। इसी के साथ अरुण जेटली ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला स्वागत के योग्य है। हालांकि, कांग्रेस इस मामले को बार-बार कवरअप करने में लगी हुई थी।

जेटली ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस मामले में की गई लीपापोती अब पराजित हो गई और सज्जन सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट ने 1984 का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। 1984 के पीड़ितों का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे ताकि बाकी के दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। 

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 1984 दंगों का पाप कभी भी कांग्रेस पार्टी से हट नहीं सकता है। इसी के साथ उन्होंने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी दंगों के दोषी हैं और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़