अरुणाचल के पूर्व विधायक की मौत का मामला सीबीआई को सौंपा गया

Arunachal MLA''s death case was handed over to CBI
[email protected] । Jul 19 2018 5:43PM

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने आठ महीने पहले पूर्व विधायक नगुरांग पिंच की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौंपने के सरकार के फैसले के बारे में प्रदेश के गृह आयुक्त ए सी वर्मा द्वारा सीबीआई निदेशक को कल जानकारी दी गयी।

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने आठ महीने पहले पूर्व विधायक नगुरांग पिंच की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि इस मामले को सीबीआई को सौंपने के सरकार के फैसले के बारे में प्रदेश के गृह आयुक्त ए सी वर्मा द्वारा सीबीआई निदेशक को कल जानकारी दी गयी।

 पत्र में इस मामले को ‘‘ गंभीर और संवेदनशील ’’ बताया गया और इसमें कहा गया कि इस मामले को अपराध शाखा , विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने के बावजूद जांच में सात महीने बाद भी कुछ भी ठोस निकलकर नहीं आया। पत्र में कहा गया कि इसके अलावा , लोगों ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिये ज्ञापन दिये। अरुणाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रहे पिंच का शव पिछले साल 18 नवंबर को पापुम पारे जिले में एक नदी में तैरता मिला था।

वह आठ अन्य लोगों के साथ राफ्टिंग के लिये गये थे और पोपुम एवं पोमा नदियों के तट पर ठहरे थे। वह एक दिन पहले लापता हो गये थे और फिर उनका शव नदी में तैरता हुआ मिला था। पिंच के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी मौत सुनियोजित तरीके से की गयी हत्या है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़