कांग्रेस के कुशासन की वजह से अरुणाचल प्रदेश पिछड़ा रहा: पेमा खांडू

arunachal-pradesh-remained-backward-due-to-mismanagement-of-congress-says-pema-khandu
[email protected] । Apr 3 2019 4:53PM

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि भाजपा राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिये पूरी तरह तैयार है।

पासीघाट। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके कुशासन के कारण अरुणाचल प्रदेश दशकों तक विकासशील बना रहा। पासीघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में राजग के सत्ता में आने के बाद अरुणाचल प्रदेश में विकास ने रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिये पूरी तरह तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: नकदी बरामदगी के लिए मोदी, पेमा खांडू के खिलाफ मामला दर्ज हो: कांग्रेस

23 मई को राज्य में नया सूर्योदय होगा, सरकार के नेतृत्व में विकास की एक नई सुबह होगी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यों वाली विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर एक साथ 11 अप्रैल को मतदान होना है। नतीजे 23 मई को आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़