अरुणाचल प्रदेश को लोकायुक्त गठन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश

Arunachal Pradesh to complete the Lokayukta constitution
[email protected] । Jul 21 2018 6:36PM

गौहाटी उच्च न्यायालय की इटानगर स्थायी पीठ ने अरुणाचल प्रदेश सरकार को राज्य में लोकायुक्त के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

इटानगर। गौहाटी उच्च न्यायालय की इटानगर स्थायी पीठ ने अरुणाचल प्रदेश सरकार को राज्य में लोकायुक्त के गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता पायी ग्यादी की दो जनहित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए अदालत ने कहा कि सरकार को यथाशीघ्र लोकायुक्त का गठन करना चाहिए ताकि अरुणाचल प्रदेश लोकायुक्त कानून , 2014 के प्रावधानों को प्रभावी अर्थ दिया जा सके।

याचिकाकर्ता ने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अपनी जनहित याचिकाओं के माध्यम के इस कानून के अविलंब क्रियान्वयन की मांग की है। उन्होंने अदालत से कहा कि इस कानून को बने हुए चार साल बीत गये हैं लेकिन राज्य ने लोकायुक्त के गठन की अपनी प्रतिबद्धता अब तक नहीं दिखायी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़