पेमा खांडू बोले- पड़ोसी राज्यों से कारोबारी रिश्ते सुधारना चाहता है अरुणाचल प्रदेश

pema khandu
ANI

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक (आईबीएसएम) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य की म्यांमा के साथ लगती सीमा पर स्थित पांगसौ दर्रा और भूटान के साथ लगते लुमला ताशिगांग दर्रे का इस्तेमाल दोनों देशों के साथ कारोबारी संबंध के लिए किया जा सकता है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कारोबार की बहुत अधिक क्षमता है जिसकी सीमा चीन, म्यांमा और भूटान से लगती है। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ कारोबारी संबंधों को सुधारने के लिए कार्य कर रहा है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक (आईबीएसएम) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य की म्यांमा के साथ लगती सीमा पर स्थित पांगसौ दर्रा और भूटान के साथ लगते लुमला ताशिगांग दर्रे का इस्तेमाल दोनों देशों के साथ कारोबारी संबंध के लिए किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: चीन की नापाक साजिश के बीच अरुणाचल में अमित शाह, कहा- जो रास्ता भटक गए...

केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्रालय के अधीन कृषि और खाद्य प्रसंस्कण उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) द्वारा आयोजित बैठक के दूसरे संस्करण में खांडू ने कहा,‘‘हमारा लक्ष्य वर्ष 2047 तक अरुणाचल प्रदेश को पड़ोसियों के साथ कारोबार का द्वार बनाने पर होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अरुणाचल प्रदेश के संतरे को पहले ही जीआई टैग प्राप्त है। हम देश में कीवी के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हमें ऐसे ही विशेष उत्पादों की पहचान कृषि, बागवानी, वस्त्र और हथकरघा क्षेत्र में करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़