अरविंद केजरीवाल ने की PM मोदी से अपील, देश के हर नागरिक को मुफ्त में लगे कोरोना वैक्सीन

arvind kejriwal
अभिनय आकाश । Jan 9 2021 1:45PM

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि करोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए।

केंद्र सरकार ने कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी है। वैक्सीन को लेकर देश भर में राजनीति भी जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से देश के हर नाहरिक को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की अपील की। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि करोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा।

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खुफिया सूचनाएं दे रही है...

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में दिल्ली और अन्य राज्यों को कोरोना वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़