अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा क्षेत्र में ‘आप’ की उपलब्धियां गिनाईं

 Arvind Kejriwal
ANI

सुझाव मांगे और कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो एक छोटे पौधे को रोपने के समान हैं। इसे रौंदने से इस देश में गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में आ जाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शिक्षा क्षेत्र में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को ‘पौधा’ रोपने के समान बताया और दावा किया कि अगर इस पौधे को ‘रौंद’ दिया गया तो गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

आप के ‘शिक्षा पर बात, माता-पिता के साथ’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पार्टी के सत्ता में आने से पहले, राजधानी के सरकारी स्कूल ‘‘खस्ता हाल में थे, टिन शेड और टेंट में संचालित होते थे’’।

‘आप’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में ‘‘क्रांति’’ लाने के लिए केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने शिक्षा व्यवस्था के बारे में अभिभावकों से उनके सुझाव मांगे और कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो एक छोटे पौधे को रोपने के समान हैं। इसे रौंदने से इस देश में गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में आ जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़