केजरीवाल ने 25 नई बसों को दिखाई झंडी, जानिए क्या है इनकी खासियत

arvind-kejriwal-flags-off-25-new-buses
[email protected] । Aug 20 2019 6:45PM

25 नयी बसों में अशक्त जन यात्रियों के लिए हाइड्रॉलिक लिफ्ट, के अलावा सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस और ‘पैनिक बटन’ भी होंगे।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1,000 ‘स्टैंडर्ड फ्लोर’ बसों की पहली खेप के तहत 25 नयी बसों को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दिल्ली सरकार ये बसें चरणबद्ध तरीके से खरीद रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात-आठ साल में सार्वजनिक परिवहन में एक भी नयी बस नहीं जोड़ी गई। इन 25 नयी बसों में अशक्त जन यात्रियों के लिए हाइड्रॉलिक लिफ्ट, के अलावा सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस और ‘पैनिक बटन’ भी होंगे। 

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर बोले केजरीवाल, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे दिल्ली की सभी 70 सीटें

केजरीवाल ने कहा कि क्लस्टर योजना के तहत सितंबर में 125 स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की दूसरी खेप सड़कों पर उतारी जाएगी। एक हजार (1000) स्टैंडर्ड फ्लोर बसों का पूरा बेड़ा अगले साल जनवरी तक आ जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़