पुलिस ने केजरीवाल से तीन घंटे तक पूछताछ की, किये 150 सवाल

Arvind Kejriwal Questioned For 3 Hours By Delhi Police Over Chief Secretary Assault
[email protected] । May 18 2018 11:37PM

अंशु प्रकाश पर कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से 150 सवालों के जवाब मांगे गये जिनमें से कई का केजरीवाल ने जवाब नहीं दिया।

दिल्ली पुलिस ने आज मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से 150 सवालों के जवाब मांगे गये जिनमें से कई का केजरीवाल ने जवाब नहीं दिया। छह सदस्यीय पुलिस दल द्वारा पूछताछ के बाद बाहर आते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री से ''इस तरह के फर्जी मामले में’’ पूछताछ की गई है। 

उन्होंने यहां सिविल लाइंस स्थित अपने कैंप कार्यालय सह आवास पर टीम की उपस्थिति को ''छापा’’ करार दिया। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस टीम के उनके कार्यालय से जाने के कुछ मिनट पर ट्वीट करके कहा, ''यह पहली बार है जब इस तरह के फर्जी मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई और पुलिस ने छापा मारा।’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस पर आप नेताओं के खिलाफ फर्जी, राजनीतिक रूप से प्रेरित मामले दर्ज करने का बहुत दबाव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़