कुलाधिपति के तौर पर मेरी सहमति के बगैर 25 राज्य विवि के कुलपति नियुक्त किये गए :धनखड़

Jagdeep Dhankhar

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुलाधिपति के तौर पर उनकी सहमति के बगैर अब तक 25 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुलाधिपति के तौर पर उनकी सहमति के बगैर अब तक 25 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत सरकार द्वारा प्रोफेसर सोमा बंद्योपाध्याय को डायमंड हार्बर महिला विश्वविद्यालय (डीएचडब्ल्यूयू) के नए कुलपति के रूप में नियुक्त करने के 24 घंटों के भीतर धनखड़ ने यह आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: 'अपनी सरकार आएगी तो बता देंगे', चालान कटने पर अशरफ ने पुलिस को सरेआम दी धमकी, अब हुआ ये हाल

इससे पहले राज्यपाल ने कुलाधिपति की हैसियत से कला संकाय के डीन प्रोफेसर तपन मंडल को कुलपति नियुक्त किया था, जिन्होंने ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ का हवाला देते हुये पद को स्वीकार करने से मना कर दिया था। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि राज्यपाल को सर्च कमेटी द्वारा चयनित नामों को मंजूरी देनी चाहिये और अगर वह अपनी सहमति नहीं देते हैं तो शिक्षा विभाग के पास अपने निर्णय पर आगे बढ़ने की शक्ति है।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में हुआ युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘शिक्षा वातावरण - ‘शासक का कानून, कानून का शासन नहीं।’ कुलाधिपति की मंजूरी के बगैर 24 (अब 25) विश्वविद्यालयों में अवैध रूप से कुलपति की नियुक्ति की गयी।’’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने बयानों के लिये राज्यपाल की आलोचना की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़