जब तक मोदी है, तब तक किसी के हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी : मोदी

as-long-as-there-is-modi-no-one-will-be-tampered-with-anyone--modi

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा ‘‘ जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या वह मुद्दा नहीं है ? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है ।

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को नये हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मुद्दा करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि और यह नया हिन्दुस्तान आतंक के अड्डों में घुस कर मारेगा । दरभंगा में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारे आस-पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं और ये विपक्ष कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है। ’’विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि महामिलावट करने वालों के लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में यह बहुत बड़ा मुद्दा है और नया हिन्दुस्तान आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा। 

इसे भी पढ़ें: हार सुनिश्चित देखकर विपक्षी पार्टियों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा: नरेंद्र मोदी

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘‘ जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या वह मुद्दा नहीं है ? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है । नए भारत में यह बहुत बड़ा मुद्दा है। यह नया हिन्दुस्तान है, यह आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा ।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्ष से जो पैसा गरीबों के कल्याण के लिये खर्च होना चाहिए था, वह आतंकवाद के कारण गोली, बम, बंदूक खरीदने में खर्च हो रहा है । 

इसे भी पढ़ें: शाह ने बिहार कि जनता से किया वादा, चुनाव के बाद पूर्ण विकसित राज्य बनेगा बिहार

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जो लोग उछल उछल कर, गला फाड़कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे, वह अचानक गायब हो गये हैं, जो पहले पाकिस्तान की पैरोकारी करते थे..वह अब मोदी और ईवीएम को गाली देने में जुट गए हैं। आरक्षण को लेकर विपक्ष के आरोपों को गलत बताते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ राजग सरकार ने बाबा साहेब के बताए रास्ते को और मजबूत किया है। लेकिन वोट के लिए महामिलावटी अफवाहें फैला रहे हैं। मैं आपको भरोसा देता हूं कि जब तक मोदी है, तब तक किसी के हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी ।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़