मोदी की झूला कूटनीति की असफलता है चीन का अड़ंगा डालना: ओवैसी

asaduddin-owaisi-hits-out-at-pm-modi-after-china-move
[email protected] । Mar 15 2019 8:56AM

चीनी राष्ट्रपति की अहमदाबाद यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूला झूलने का हवाला देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी की झूला कूटनीति की असफलता है।

हैदराबाद। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर चीन के वीटो को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और इसे मोदी की ‘झूला’ कूटनीति की असफलता बताया। उन्होंने चीन से सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों की कथित खरीद को लेकर भी निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: AIMIM के लिए TRS ने छोड़ी एक सीट, बोली- सरकार गठन में हर सांसद होगा अहम

चीनी राष्ट्रपति की अहमदाबाद यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘झूला झूलने’ का हवाला देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह नरेन्द्र मोदी की झूला कूटनीति की असफलता है... यह झूला कूटनीति इतनी कमाल है कि चीन ने आतंकवादी को काली सूची में डालने में सहयोग से इंकार कर दिया है।’ एक खबर का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत ने सेना के लिये बुलेटप्रूफ जैकेटों को खरीदने के लिये चीन को 639 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़