एएसईएम शिखर सम्मेलनः उप राष्ट्रपति मंगोलिया दौरे पर
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल आज 11वें एशिया यूरोप मीटिंग (एएसईएम) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगोलिया रवाना हो गया।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल आज 11वें एशिया यूरोप मीटिंग (एएसईएम) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगोलिया रवाना हो गया। दो दिवसीय एएसईएम शिखर सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को मंगोलिया की राजधानी उलनबाटोर में होगा। इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘‘एएसईएम के 20 वर्ष: संपर्क के माध्यम से भविष्य के लिए भागीदारी’’ है। बैठक से पूर्व अधिकारियों ने बताया कि शिखर सम्मेलन में भारत के ये प्रयास होंगे कि एशिया और यूरोप–– दोनों महाद्वीपों के बीच अंतरसंबंधों का बहुपक्षीय और लचीला तानाबाना तैयार हो तथा अधिक सफल नतीजे मिले। एएसईएम में 53 देश हैं जिनमें से 51 देश एशिया तथा यूरोप से और दो क्षेत्रीय निकाय हैं। यह क्षेत्रीय निकाय क्रमश: यूरोपीय संघ और आसियान (एएसईएएन) सचिवालय हैं। एएसईएम दुनिया की 62–3 फीसदी आबादी, वैश्विक जीडीपी के 57–2 फीसदी तथा विश्व व्यापार के करीब 60 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है।
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह एक अनूठा मंच है जो एशिया और यूरोपीय महाद्वीपों के बीच राजनीतिक वार्ता, आर्थिक सहयोग और सामाजिक––सांस्कृतिक आदान प्रदान के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों के तहत रचनात्मक भागीदारी और आदान प्रदान के लिए पुल का काम करता है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2016 में एएसईएम अपनी 20वीं सालगिरह मना रहा है जिसे देखते हुए 11वां एएसईएम शिखर सम्मेलन खास महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि मंगोलिया में आयोजित हो रही यह अपनी तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक है और इसमें उप राष्ट्रपति का हिस्सा लेना मंगोलिया के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित करता है। अंसारी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ अन्य नेताओं से बैठक से अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।
अन्य न्यूज़