लखीमपुर हिंसा: शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा आशीष मिश्रा, मंत्री ने कहा- मेरा बेटा बेगुनाह है

ajay mishra
अंकित सिंह । Oct 8 2021 3:59PM

अजय मिश्रा ने दावा किया कि उनका बेटा बेगुनाह है और उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही अजय मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा कल यानी कि शनिवार को पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान देगा।

लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। आशीष मिश्रा को पुलिस द्वारा समन किया जा चुका है। उन्हें आज ही पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था लेकिन वह नहीं हुई। वहीं, एक बार फिस से उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। इन सबके बीच गृह राज्य मंत्री और आशीष मिश्रा के बेटे अजय मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

अजय मिश्रा ने दावा किया कि उनका बेटा बेगुनाह है और उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही अजय मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा कल यानी कि शनिवार को पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है जिसमें निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, वह कल पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा। यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, विपक्ष तो कुछ भी मांगता है। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर मामले में अजय मिश्रा नहीं पहुंचे पुलिस कार्यालय, एक दिन का समय और दिया गया

इससे पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिये कहा था। लेकिन शुक्रवार को पुलिस लाइन में वह नहीं पहुंचे, जहां उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन वह आज नहीं पहुंचे। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गये थे।’’ ऐसी खबरें मिल रही हैं कि मंत्री पुत्र आशीष नेपाल भाग गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़