अशोक गहलोत की मांग, असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद की जांच हो

Ashok Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद पर चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद पर चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी। उन्होंने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘असम ईवीएम प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही ईवीएम को लेकर विवाद चल रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- कहीं से भी चुनाव लड़ें, पराजय ही मिलेगी

उल्लेखनीय है कि असम में पाथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार की कार से मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम बरामद होने के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करते हुए मांग की कि राज्य में छह अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव के लिये सुरक्षा बढ़ाई जाए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनावों के समय प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरूपयोग कर सरकारों को गिराने के प्रयास भाजपा के तौर-तरीके बन गये है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी जानते है कि पश्चिम बंगाल में इस तरीके का उपयोग करते हुए भाजपा ने बडी संख्या में तृणमूल कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़