केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा
चुनाव आयोग ने रविवार को एक आदेश पारित कर गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
पणजी। चुनाव आयोग के आदेश पर अमल करते हुए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तरी गोवा जिले के कलेक्टर को निर्देश दिया कि वह एक चुनावी सभा में घूसखोरी संबंधी टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। इससे पहले रविवार को दिन में चुनाव आयोग ने एक आदेश पारित कर गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तरी गोवा के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि केजरीवाल के खिलाफ 31 जनवरी से पहले प्राथमिकी दर्ज की जाए। हमें चुनाव आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है।’’ आयोग ने बयान को लेकर केजरीवाल की खिंचाई भी की थी। केजरीवाल ने उत्तरी गोवा के मापुसा इलाके में एक चुनावी सभा के दौरान उपस्थित लोगों से कहा था कि वे भाजपा की ओर से दिए जाने पर पैसे लें, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दें।
अन्य न्यूज़