असम : निर्माणाधीन पुलिया से कार गिर गिरी, चार लोगों की मौत
बिहार का रहने वाला यह परिवार डिब्रूगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने तिनसुकिया जा रहा था और यह दुर्घटना हो गई। मृतकों की पहचान मोहन शाह, राजेश गुप्ता, मोंटू शाह और अर्थव गुप्ता (बच्चे) के रूप में हुई है।
असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन पुलिया से एक कार के गिर जाने के कारण उसमें सवार पांच वर्षीय एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक परिवार के छह सदस्यों को ले जा रही कार सुबह करीब चार बजे तिनसुकिया-डिब्रूगढ़ बाईपास पर दिहिंगिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया से गिर गई।
उन्होंने बताया, ‘‘वाहन में छह यात्री सवार थे और पांच वर्षीय बच्चे सहित चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल उपचार के लिए डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।’’
बिहार का रहने वाला यह परिवार डिब्रूगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने तिनसुकिया जा रहा था और यह दुर्घटना हो गई। मृतकों की पहचान मोहन शाह, राजेश गुप्ता, मोंटू शाह और अर्थव गुप्ता (बच्चे) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह घटना घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो जाने और सड़क पर उचित संकेतक न लगे होने की वजह सेहुई।’’ स्थानीय लोगों ने खास कर अधूरी पुलिया और आधे अधूरे ‘बाईपास’ को लेकर चिंता व्यक्त की है।
अन्य न्यूज़