असम सरकार ने ओमीक्रोन को लेकर नयी एसओपी जारी की

Omicron

नयी एसओपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक गृह पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा।

गुवाहाटी| असम सरकार ने देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ी चिंता के बीच रविवार को नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की, जिसमें अन्य प्रावधानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य बनाया जाना भी शामिल है।

नयी एसओपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक गृह पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा।

असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंता ने यहां जारी बयान में कहा कि नयी एसओपी केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तैयार प्रोटोकाल के आधार पर बनाई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़