असम सरकार ने स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षा उपाय लागू करने का आदेश दिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2024 6:53AM
महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आयोजित की गई।
असम सरकार ने शुक्रवार को राज्यभर के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए तुरंत सुरक्षा उपाय लागू करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव रवि कोटा ने पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीसीटीवी कवरेज, स्कैनर तंत्र, पुलिस चौकियों और सरकारी एवं निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए शौचालय सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यह बैठक तीन सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आयोजित की गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़