त्रिपुरा, नगालैंड-मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, 2.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Assembly election dates
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 18 2023 11:44AM

चुनाव आयोग की तरफ से इसके लिए यहां दोपहर 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जबकि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है, भाजपा मेघालय और नागालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

चुनाव आयोग बुधवार को नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है। चुनाव आयोग की तरफ से इसके लिए यहां दोपहर 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जबकि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है, भाजपा मेघालय और नागालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव में हार पर मंथन के लिए सौराष्ट्र के पार्टी उम्मीदवारों से मिला कांग्रेस का पैनल

नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल क्रमशः 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होने वाला है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली एक टीम ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के बाद पिछले हफ्ते कई बैठकें कीं। ये बैठकें तीन राज्यों के राजनीतिक दलों, सिविल अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ आयोजित की गईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़