विधानसभा चुनाव 2022: मेरठ कचहरी की सुरक्षा हुई चाकचौबन्द

मेरठ कचहरी की सुरक्षा हुई चाकचौबन्द
राजीव शर्मा । Jan 15 2022 10:28AM

मेरठ,विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कचहरी में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस टीम को शुक्रवार सुबह से ही व्यवस्था बनाने के लिए लगा दिया गया था। इसके साथ ही कचहरी के अंदर मीडिया का प्रवेश रोकने को लेकर हंगामा भी हुआ।

मेरठ,विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कचहरी में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस टीम को शुक्रवार सुबह से ही व्यवस्था बनाने के लिए लगा दिया गया था। इसके साथ ही कचहरी के अंदर मीडिया का प्रवेश रोकने को लेकर हंगामा भी हुआ।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड नियमों का हवाला देकर प्रवेश रोका था। वहीं नामाकंन के पहले दिन कमिश्नर और पुलिस अफसर भी पहुंचे। कचहरी के अंदर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पुलिस फोर्स को शुक्रवार सुबह से ही तैनात कर दिया गया था। अंबेडकर चौराहे से नगरायुक्त आवास तक वन वे लागू कर दिया। गोल्डन सर्किल से बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह रोका गया। कचहरी में अंदर, मुख्य गेट पर फोर्स लगाई गई। ट्रैफिक व्यवस्था को एक सीओ, एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 4 टीएसआई,10 कांस्टेबल तैनात रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़