वाजपेयी वो चीजें खाते थे जिनपर BJP को अब आपत्ति है: गोवा कांग्रेस प्रमुख

atal-bihari-vajpayee-ate-things-his-party-now-objects-to-says-goa-congress-chief
[email protected] । Aug 20 2018 9:46AM

गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडांकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उन चीजों को खाना पसंद करते थे जिनपर उनकी पार्टी (भाजपा) को आपत्ति है।

पणजी। गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडांकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उन चीजों को खाना पसंद करते थे जिनपर उनकी पार्टी (भाजपा) को आपत्ति है। वह पार्टी मुख्यालय में दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित शोक सभा में बोल रहे थे। कांग्रेस नेता ने हालांकि यह नहीं बताया कि बयान में वह किस पकवान का संदर्भ दे रहे थे।

तीन बार के प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी का 16 अगस्त को 93 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। इससे पहले उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से वह करीब एक दशक से सार्वजनिक जीवन से दूर थे। चोडांकर ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों के दौरान वाजपेयी अगर सक्रिय राजनीति में होते तो देश की तस्वीर अलग होती।

उन्होंने कहा, ‘वाजपेयी अगर पिछले चार-पांच सालों में राजनीति में सक्रिय होते तो वह धर्म के आधार पर लोगों को बांटने के प्रयासों का विरोध करते। वह किसी को भी यह तय नहीं करने देते कि किसी को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वाजपेयी सबकुछ खाते थे। ये लोग (भाजपा) हमें जो चीज नहीं खाने के बारे में बता रहे हैं, वह उन्हें शौक से खाते थे। उनमें यह स्वीकार करने का साहस था कि वह क्या खा रहे हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़