मोहन भागवत ने कहा, सर्व स्वीकृत नेता थे अटल बिहारी वाजपेयी

atal-bihari-vajpayee-was-a-universal-leader-rss-chief-mohan-bhagwat
[email protected] । Aug 17 2018 8:52AM

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक ‘‘सर्व स्वीकृत नेता’’ करार दिया जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल्य कायम किए।

नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक ‘‘सर्व स्वीकृत नेता’’ करार दिया जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल्य कायम किए। भागवत ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाजपेयी एक प्रखर दृढ एवं सर्व स्वीकृत नेता और महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित किया।’’ उन्होंने कहा कि वाजपेयी के निधन से पैदा हुई शून्यता हमेशा बनी रहेगी। भागवत ने कहा, ‘‘दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में हम राष्ट्र के साथ हैं।’’

गौरतलब है कि गुरुवार शाम वाजपेयी (93) का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़