आदिवासियों को भड़काने का आरोप, ATS ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

ATS

गुजरात एटीएस ने राज्य में सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में तीन कथित नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने कहा कि सामू और बिरसा ओरैया को आदिवासी बहुल टोपी जिले के वयारू तालुका से गिरफ्तार किया गया, जबकि बबीता को महीसागर जिले के संतरामपुर तालुका से गिरफ्तार किया गया है।

अहमदाबाद। झारखंड में वांछित और गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे तीन नक्सलियों को गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सामू ओरैया, बिरसा ओरैया और बबीता काचप के रूप में हुई है। ये सभी झारखंड से हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की सुस्त जांच पर झारखंड HC ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- राज्य के हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे

एटीएस ने कहा कि सामू और बिरसा ओरैया को आदिवासी बहुल टोपी जिले के वयारू तालुका से गिरफ्तार किया गया, जबकि बबीता को महीसागर जिले के संतरामपुर तालुका से गिरफ्तार किया गया है।इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता के राजद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़