ऑयल इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय पर साइबर हमला

Cyber Attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उन्होंने कहा, सोमवार को जब हमें पता चला कि तीन से चार कंप्यूटर एक वायरस की चपेट में आ गए, तो हमें अपने सभी कंप्यूटर सिस्टम को लैन कनेक्शन से हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के किसी भी कंप्यूटर में अब इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। हजारिका ने कहा, “आईटी विभाग नुकसान की सीमा का पता लगा रहा है।

डिब्रूगढ़ (असम)| सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का असम के डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान में पंजीकृत मुख्यालय कथित तौर पर एक साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिसके कारण कंपनी ने कार्यालय में अपने सभी कंप्यूटर और आईटी सिस्टम बंद कर दिए हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑयल के प्रवक्ता त्रिदेव हजारिका ने कहा कि सिस्टम सोमवार से बंद हैं और इस समस्या को हल करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा, सोमवार को जब हमें पता चला कि तीन से चार कंप्यूटर एक वायरस की चपेट में आ गए, तो हमें अपने सभी कंप्यूटर सिस्टम को लैन कनेक्शन से हटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के किसी भी कंप्यूटर में अब इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। हजारिका ने कहा, “आईटी विभाग नुकसान की सीमा का पता लगा रहा है।

ऑयल इंडिया लिमिटेड इस समस्या को हल करने पर काम कर रहा है। पहले भी कंपनी को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार यह गंभीर सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संकट है, जिसे हल करने में समय लगेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़