बेटी बचाओ योजना के नाम पर फर्जी योजनाओं से बचें: केंद्र

[email protected] । Mar 21 2017 4:44PM

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ’योजना के नाम पर निजी कंपनियों द्वारा तमाम फर्जी स्कीमें चलाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं।

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ’योजना के नाम पर निजी कंपनियों द्वारा तमाम फर्जी स्कीमें चलाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस बाबत चेतावनी जारी करते हुए लोगों से ऐसी फर्जी योजनाओं से बचने को कहा है। मंत्रालय द्वारा आज जारी बयान के मुताबिक कुछ अनधिकृत वेबसाइट और गैर सरकारी संगठन बेटी बचाओ योजना के तहत कुछ नकद राशि देने संबंधी फॉर्म ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए बांट रहे हैं। इस बाबत मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है।

दिल्ली के ग्रामीण इलाकों, टीकरी, भाटी खुर्द, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, संगम विहार, संजय कॉलोनी, सरिता विहार और आदर्श नगर में बेटी बचाओ योजना के तहत नकद राशि देने संबंधी विज्ञापन संचार माध्यमों में प्रकाशित होने की शिकायतें मिली हैं। इस तरह की शिकायतें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और बिहार से भी मिली हैं। मंत्रालय ने इन पर संज्ञान लेते हुए संबद्ध राज्य सरकारों से तत्काल जांच कर इन गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है। मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में नकद राशि के बैंक खाते में सीधे भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है।

मंत्रालय ने लोगों से योजना के बारे में ऐसे छद्म विज्ञापनों से सावधान रहने और इनके नजर आने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करने की अपील की है। इसके साथ ही स्थानीय जिलाधिकारी को इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त संगठनों पर नकेल कसने को कहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ पोर्टल और एनजीओ ऑनलाइन या प्रिंट विज्ञापनों के माध्यम से बेटी बचाओ योजना के प्रसार के नाम पर नकद राशि देने का प्रलोभन दे रहे हैं। लोगों को इसके झांसे में फंसाने के लिए गैरकानूनी तरीके से एक फॉर्म भी जारी कर लाभार्थी से बैंक खाते का ब्यौरा मांगा जाता है। इसकी मदद से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह अभ्यर्थी के खाते से पैसा निकाल लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़