अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव, वजह स्पष्ट नहीं
अंकित सिंह । Oct 24 2024 1:06PM
फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच की जा रही है। मंडलायुक्त, डीएम समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अयोध्या के अपर जिला मजिस्ट्रेट (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह को कोतवाली नगर के सिविल लाइंस क्षेत्र के सुरसरी कॉलोनी स्थित उनके आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच की जा रही है। मंडलायुक्त, डीएम समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले अधिकारी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बहू हैं जो कानपुर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार अयोध्या के लिए रवाना हो गया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़