अयोध्या विवाद केस: निर्मोही अखाड़ा ने दायर की केंद्र सरकार के विरोध में याचिका

ayodhya-land-dispute-case-nirmohi-akhara-files-petition-to-opposes-government
अभिनय आकाश । Apr 9 2019 11:23AM

निर्मोही अखाड़ा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि सिर्फ भूमि विवाद पर ही सुनवाई हो। बता दें कि अखाड़ा ने यह याचिका केंद्र सरकार की जनवरी की याचिका पर दाखिल की है जिसमें सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वो विवादित भूमि के अलावा अधिग्रहीत की गई जमीन को वापस लौटाना चाहते हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की अर्जी पर सुनवाई नहीं की है।

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद केस में निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में गैर विवादित जमीन को लेकर याचिका दायर करते हुए केंद्र की याचिका पर विचार न करने की अपील की है। अखाड़ा ने  सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गैर विवादित 67.7 एकड़ की जमीन राम जन्म भूमि न्यास को देना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: मध्यस्थता प्रक्रिया और फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के प्रदर्शन के बीच कोई संबंध नहीं

निर्मोही अखाड़ा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि सिर्फ भूमि विवाद पर ही सुनवाई हो। बता दें कि अखाड़ा ने यह याचिका केंद्र सरकार की जनवरी की याचिका पर दाखिल की है जिसमें सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वो विवादित भूमि के अलावा अधिग्रहीत की गई जमीन को वापस लौटाना चाहते हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की अर्जी पर सुनवाई नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: VHP के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया का बड़ा एलान, पार्टी 100 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि 67.7 एकड़ की जमीन सरकार ने अधिग्रहण किया था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था।  सरकार चाहती है कि जमीन का बडा हिस्सा राम जन्भूमि न्यास को दिया जाए और सुप्रीम इसकी इज़ाजत दे। जिसपर निर्मोही अखाड़ा ने आपत्ति दर्ज करते हुए याचिका दायर की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़