रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण, शिवलिंग, मूर्तियां मिलीं

ram

राम मंदिर न्यास ने एक बयान में कहा कि स्थल को समतल करने का कार्य 11 मई से शुरू किया गया था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कहा कि एक पांच फुट का शिवलिंग, सात काले रंग के खंभे, छह लाल पत्थर के खंभे, एक फूल कलश और देवी-देवताओं की चार टूटी मूर्तियां मिली हैं।

अयोध्या। राम मंदिर के लिए स्थल को समतल करने के दौरान हाल ही में एक शिवलिंग, टूटी हुई मूर्तियां और अन्य कलाकृतियों का पता चला है। मंदिर निर्माण के लिए गठित न्यास (ट्रस्ट) ने यह बात कही है। राम मंदिर न्यास ने एक बयान में कहा कि स्थल को समतल करने का कार्य 11 मई से शुरू किया गया था। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने कहा कि एक पांच फुट का शिवलिंग, सात काले रंग के खंभे, छह लाल पत्थर के खंभे, एक फूल कलश और देवी-देवताओं की चार टूटी मूर्तियां मिली हैं।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में ढांचा ढहाए जाने के मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस से होगी, कोर्ट ने दर्ज किए बयान

न्यास ने कलाकृतियों की तस्वीरें और वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह स्थल के समतल कार्य के दौरान मिली हैं। एक निजी फर्म के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा निगम निर्माण कार्य में शामिल है। न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा, जिला विभागों से अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया है और लॉकडाउन के बाद इसमें तेजी आने की उम्मीद है। राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने से पहले न्यास जल्द ही अपने सदस्यों की एक बैठक बुलाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़