दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम बना आयुष्मान भारत, लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ पार

modi
अभिनय आकाश । May 20 2020 8:32AM

पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत से जुड़े अन्य सभी के प्रयासों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है। इस पहल ने कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों का विश्वास जीता है।

आयुष्मान भारत, जैसा कि इस योजना के नाम से ही इसके उद्देश्य ज्ञात हो जाता है। भारतीय परंपरा में जब भी बड़े-बुजुर्ग किसी को आशीर्वाद देते हैं तो कहते हैं -आयुष्मान भव:, यानी कि सेहतमंद रहने और लंबी आयु का आशीर्वाद। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश भी इसके बिल्कुल समान है, यानि भारतवासियों की स्वास्थय का ध्यान रखना और उनकी लंबी आयु की कामना। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का मुरीद हुआ New York Times, बताया ट्रंप और पुतिन से ज्यादा लोकप्रिय

पीएम मोदी ने लिखा कि दो साल से भी कम समय में इस पहल का इतने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। साथ ही पीएम मोदी ने सभी लाभार्थियों को इसकी बधाई देते हुए कहा कि उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। पीएम ने डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आयुष्मान भारत से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा कि नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आयुष्मान भारत से जुड़े अन्य सभी के प्रयासों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है। इस पहल ने कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों का विश्वास जीता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़