आजम-अतीक-मुख्तार... तीनों पर ED की रडार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खंगाली जाएगी पूरी कुंडली

Azam khan Atiq ahmad and Mukhtar ansari
अभिनय आकाश । Sep 20 2021 8:00PM

उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद चल रहे सपा नेता आजम खां, गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा।

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीने से एक कहावत काफी मशहूर हुई कि जमीन मत कब्जा करना वरना बुलडोजर आ जाएगा। जिनके डर से कभी यूपी का हर जिला कांपता था वो आज जेल में चक्की पीस रहे हैं। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान इन तीन नामों में तीन बातें कॉमन है। तीनों यूपी के हैं, तीनों मुसलमान होने के बहाने दंबगई वाली राजनीति करते हैं। तीनों के खिलाफ अदालत में मुकदमें चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद चल रहे सपा नेता आजम खां, गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना के 194 एक्टिव मामले, अबतक 9 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

आजम से सीतापुर हुई पूछताछ, अब मुख्तार-अतीक की बारी 

प्रवर्तन निदेशालय आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगा। ईडी को इन सभी से पूछताछ की इजाजत मिल गई है। तीनों अभी अलग-अलग जेल में इस वक्त बंद हैं और तीनों से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। सीतापुर जेल में बंद आजम खां से आज ईडी की दो सदस्यीय टीम ने पूछताछ की। इसके बाद बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तारअंसारी  का नंबर आएगा।  गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से भी ईडी पूछताछ करेगी। 

क्या हैं आरोप

  • आजम खान पर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसों के इस्तेमाल का आरोप है। 
  • बीएसपी के विधायक मुख्यतार अंसारी पर जमीन कब्जा करने और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। 
  • अतीक अहमद की 16 कंपनियों में कई के बेनामी होने का आरोप है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़