बयान पर विवाद को लेकर छलका आजम खान का दर्द
![azam-khan-over-dispute-over-statement azam-khan-over-dispute-over-statement](https://images.prabhasakshi.com/2019/4/_650x_2019042019030251.jpg)
उन्होंने रुंधे गले से कहा सुलताना डाकू और डाकू मानसिंह के साथ वह सुलूक नहीं हुआ होगा, जो मेरे साथ हो रहा है। अगर बस चले सरकार और इंतजामिया का, तो सामने खड़े होकर गोलियों से छलनी कर दे।
लखनऊ। अपनी भाजपाई प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी पर मचे बवाल को लेकर रामपुर लोकसभा सीट से सपा—बसपा—रालोद गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां का दर्द आखिर छलक गया। खां ने रामपुर में एक कार्यक्रम में कहा मेरे साथ ऐसे सुलूक हो रहा है जैसे कि मैं सबसे बड़ा अपराधी हूं। सबसे बड़ा आतंकवादी, देशद्रोही और गद्दार हूं।
I am being treated as an anti-national and a terrorist: Azam Khan
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2019
Read @ANI story | https://t.co/XBbWAAM9i7 pic.twitter.com/uAkYtqiDZ7
उन्होंने रुंधे गले से कहा सुलताना डाकू और डाकू मानसिंह के साथ वह सुलूक नहीं हुआ होगा, जो मेरे साथ हो रहा है। अगर बस चले सरकार और इंतजामिया का, तो सामने खड़े होकर गोलियों से छलनी कर दे।
इसे भी पढ़ें: साहित्यकारों ने लोकसभा चुनाव में दिया नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन
मालूम हो कि खां ने हाल में एक चुनावी सभा में रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लिया था। खां के इस बयान से उनके साथ—साथ सपा को भी कठघरे में खड़ा किया गया था।
अन्य न्यूज़