बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक रामवीर उपाध्याय पार्टी से निलंबित

bahujan-samaj-party-senior-leader-and-mla-ramvir-upadhyaya-suspended-from-the-party
[email protected] । May 21 2019 4:59PM

बल्कि अपनी पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ाते हुये आपने आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ व अन्य सीटों पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा खड़े किये गये प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया तथा विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है।  बसपा महासचिव मेवालाल गौतम ने एक बयान में पार्टी के विधायक रामवीर उपाध्याय को लिखे एक पत्र में कहा कि आप द्वारा वर्तमान में हुये लोकसभा आम चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां की गयी, किन्तु आपको सचेत करने के उपरान्त उक्त गतिविधियां आपके द्वारा बंद नहीं की गयीं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ में की पूजा अर्चना

बल्कि अपनी पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ाते हुये आपने आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ व अन्य सीटों पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा खड़े किये गये प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया तथा विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया। 

इसे भी पढ़ें: ध्यान साधना के बाद बोले मोदी, बाबा भोले का आशीर्वाद भारत पर बना रहे

बयान में कहा गया कि  आपका यह कार्य गंभीर अनुशासनहीनता है। अत: आपको बहुजन समाज पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा आपको विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटाया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़