बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Bajrang Dal workers
ANI

बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को भोपाल जीआरपी कार्यालय में एकत्र हुए। उम्मीद थी कि लोढ़ा कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोढ़ा नहीं आए।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी राहुल कुमार लोढ़ा को यहां राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का अधीक्षक बनाये जाने के बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

लोढ़ा को मंगलवार आधी रात को रतलाम के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया था। उससे पहले उन्होंने शनिवार को रतलाम जिले के मोचीपुर इलाके में गणेश जुलूस पर कथित पथराव के बारे में दक्षिणपंथी संगठनों की शिकायत की तथ्यों की जांच पड़ताल की थी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को भोपाल जीआरपी कार्यालय में एकत्र हुए। उम्मीद थी कि लोढ़ा कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोढ़ा नहीं आए।

बजरंग दल के नेता दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि लोढ़ा ने रतलाम में गणेश जुलूस पर हमले के बारे में सरकार को गलत जानकारी दी। उन्होंने कहा, ...उनके कृत्यों के लिए उन्हें रतलाम से हटाकर भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें आज एसपी रेलवे के रूप में कार्यभार संभालना था। इसलिए हमने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और काले झंडे लेकर यहां आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़