बाल मुकुंद ओझा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक बाल मुकुंद ओझा को हाल में राजधानी जयपुर में आयोजित जनसंपर्क अलंकरण समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।
जयपुर। जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक, स्वतंत्र पत्रकार और लेखक बाल मुकुंद ओझा को हाल में राजधानी जयपुर में आयोजित जनसंपर्क अलंकरण समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी की ओर से स्थानीय चैम्बर भवन में आयोजित समारोह में राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, करोली के जिला कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा, राष्ट्रदूत के सोमेश शर्मा ने ओझा को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और कल्प वृक्ष का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने ओझा की जनसम्पर्क के क्षेत्र में की गई सेवाओं की सराहना की। समारोह में जनसम्पर्क क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के अध्यक्ष यशवंत शर्मा और महासचिव अरुण जोशी ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
अन्य न्यूज़