प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना गलती थी, मैं माफी मांगता हूं: उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar

Ajit Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI

अजित पवार ने कहा कि पिछले साल के अंत में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का केंद्र का कदम एक गलती थी और इस फैसले से राज्य में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। महाराष्ट्र देश में प्याज का एक प्रमुख उत्पादक है।

नासिक । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल के अंत में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का केंद्र का कदम एक गलती थी और इस फैसले से राज्य में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा। महाराष्ट्र प्याज का प्रमुख उत्पादक है। विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में पवार ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि महिलाओं के लिए सरकार की प्रमुख योजना (मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना) के तहत पहली किस्त 17 अगस्त को जारी की जाएगी।

केंद्र सरकार ने आठ दिसंबर, 2023 को प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसका राज्य के किसानों ने विरोध किया था। मार्च में निर्यात प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन मई की शुरुआत में महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्र में मतदान से कुछ दिन पहले इसे हटा लिया गया था। पवार ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध एक गलती थी और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। प्याज के निर्यात पर दोबारा प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। मैंने केंद्र सरकार को बता दिया है और राज्य सरकार में हम इस बात पर सहमत हैं कि प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अपनी जन सम्मान यात्रा के दूसरे दिन नासिक जिले के निफाड़ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। यह प्याज उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। यह यात्रा अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई है। राज्य में लोकसभा चुनाव में महायुति का प्रदर्शन खराब रहा था और उसे 48 में से सिर्फ 17 सीट पर जीत मिली थी। इसमें भाजपा को नौ, शिवसेना को सात और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को एक सीट मिली थी। राकांपा की जन सम्मान यात्रा शुक्रवार को उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले के निफाड़, लासलगांव और येओला कस्बों से होकर गुजरी। महिलाओं और किसानों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की हाल ही में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला और उनकी चिंताओं के समाधान के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़