जयपुर की जंग: राज्यवर्धन का नामांकन, स्वामी रामदेव का योगासन

battle-of-jaipur-nomination-of-rajyavardhan-yoga-of-swami-ramdev
अभिनय आकाश । Apr 16 2019 2:54PM

जयपुर ग्रामीण सीट पर राज्यवर्धन का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया से है। दोनों ही खेल जगत से हैं।

जयपुर। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को नामांकन भरा। उनके साथ उनकी पत्नी गायत्री राठौर और योगगुरु बाबा रामदेव, विधायक सतीश पूनिया, राव राजेंद्र सिंह, किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद थे। नामांकन से पहले राज्यवर्धन ने पत्नी के साथ मोतीडूंगरी मंदिर के दर्शन किए। वह करीब एक घंटा मंदिर में रहे। राज्यवर्धन सिंह जब पर्चा दाखिल करने रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचे तो यहां उनके साथ मौजूद बाबा रामदेव ने अनुलोम-विलोम करना शुरू कर दिया। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं आशीर्वाद देने आया हूं। मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है, उन्हें बहुमत से जिताकर संसद में भेजें। चंद्रवंशी, सूर्यवंशी, यदुवंशी और अन्य सभी मिलकर जातियों से ऊपर उठकर राज्यवर्धन को जिताएं। नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसे हैं बाकी सब बौने हैं। 

इसे भी पढ़ें: आज कांग्रेस को न्याय याद आ रहा है, 55 साल से अभी तक क्या किया: वसुंधरा

जयपुर ग्रामीण सीट पर राज्यवर्धन का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया से है। दोनों ही खेल जगत से हैं। पूनिया ने कल ही अपना नामांकन दाखिल किया था। जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर पांचवें चरण यानि 6 मई को लोकसभा चुनाव है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी को 3 लाख 32 हजार 896 मतों के भारी अंतर से पराजित कर राठौड़ ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस बार भाजपा ने फिर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ग्रामीण से ही टिकट दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़