बीवियां एकजुट हों और तीन तलाक देकर शौहर को निकालेंः फतह

[email protected] । Jan 14 2017 4:49PM

चर्चित लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता तारिक फतह का कहना है कि आज वक्त ये आ गया है कि बीवियां एकजुट हों और तीन तलाक देकर अपने शौहर को निकाल दें।

वाराणसी। चर्चित लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता तारिक फतह का कहना है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत को अब पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद खत्म करने के लिए उसे दुनिया से अलग-थलग करना होगा। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तारिक ने शुक्रवार को यहां बीएचयू के के.एन. उड़ुप्पा सभागार में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी ‘‘भारत और दक्षिण एशिया: समस्या तथा समाधान’’ में कहा कि विश्व बिरादरी से पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए उसे संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के साथ साथ सुरक्षा परिषद से भी हटाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के व्यापारी तय कर लें कि वो पाकिस्तान से कोई कूटनीतिक रिश्ता नहीं रखेंगे तो उसके होश ठिकाने आ जायेंगे।

संगोष्ठी के बाद संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में तारिक ने तीन तलाक मामले में कहा कि कुरान के अलावा जो कुछ भी लिखा है, वह मौलानाओं का लिखा है। 90 फीसदी शरीयत मौलानाओं का लिखा हुआ है। जब अल्लाह ने कुरान लिखकर कह दिया कि यह मुकम्मल हो गया तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वालों ने कौन सी हदीस लिख दी। आज उन्होंने कुरान से मोटी किताब लिख दी है। आज वक्त ये आ गया है कि बीवियां एकजुट हों और तीन तलाक देकर अपने शौहर को निकाल दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़