लोकसभा चुनावों से पहले संघ पर आयेगी भव्य फिल्म, बाहुबली के लेखक ने लिखी कहानी

Before the Lok Sabha elections, the grand film will come to the RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बन रही है एक बड़े बजट की फिल्म। इसका लेखन कर रहे हैं ''बाहुबली'' के लेखक विजेंद्र प्रसाद। प्रसाद ''बाहुबली'' श्रृंखला की फिल्मों के निर्देशक एस. राजामौली के पिता हैं और जानेमाने लेखक हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बन रही है एक बड़े बजट की फिल्म। इसका लेखन कर रहे हैं 'बाहुबली' के लेखक के.वी. विजेंद्र प्रसाद। प्रसाद 'बाहुबली' श्रृंखला की फिल्मों के निर्देशक एस. राजामौली के पिता हैं और जानेमाने लेखक हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी लिखने से पहले उन्होंने संघ पर बड़ी रिसर्च की और अब जो कहानी लिखी है उसमें संघ की विचारधारा, देश और समाज के लिए किये जा रहे योगदान आदि को विस्तार से बताया गया है। फिल्म का नाम 'संघ' या 'भगवाध्वज' रखा जा सकता है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसे एक साल से भी कम समय में बना लिया जायेगा ताकि लोकसभा चुनावों से पहले संघ की विचारधारा का प्रचार किया जा सके और संघ के बारे में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की पटकथा संघ प्रमुख मोहन भागवत को दिखा दी गयी है और उन्होंने फिल्म बनाने के लिए हरी झंडी पिछले दिनों प्रदान कर दी है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए तक जा सकता है क्योंकि इसे 'बाहुबली' की तरह भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक संघ की ओर से बता दिया गया है कि फिल्म का स्वरूप ऐसा होना चाहिए कि देश और विदेश में इसकी धूम हो सके।

विजेंद्र प्रसाद की संघ से काफी करीबी रही है। हाल ही में संघ के आनुषांगिक संगठन भारतीय चित्र साधना की ओर से कराये गये फिल्म महोत्सव में भी प्रसाद ने शिरकत की थी और संघ नेताओं के साथ मंच साझा किया था। संघ सूत्रों का कहना है कि प्रसाद की कहानियों में भारतीय सांस्कृतिक विविधता और भारत का गौरवशाली इतिहास झलकता है। संघ पर आधारित फिल्म के लिए भी विजेंद्र के नेतृत्व में 27 लोगों की टीम ने रिसर्च की और फिल्म की कहानी लिखने में 7 महीने का समय लगा है। जल्द ही फिल्म के कलाकार और निर्देशक का नाम घोषित किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़