Bengal: मंत्रिमंडल ने पंचायतकर्मियों को स्वास्थ्य योजना का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी
जल संसाधन एवं विकास मंत्री भुइयां ने बुधवार को कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। उन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे।’’
पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुइयां ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अन्य कर्मचारियों की तरह राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है।
इस साल पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी। उसी वादे को पूरा करते हुए यह कदम उठाया गया है। जल संसाधन एवं विकास मंत्री भुइयां ने बुधवार को कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। उन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे।’’
प्रशासन के एक सूत्र के अनुसार, जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में कुल 30,000 कर्मचारी हैं, जबकि 20,000 पेंशनभोगी हैं। मंत्रिमंडल ने सिलिगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 40 बिस्तरों वाली नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) स्थापित करने को भी मंजूरी दी है।
अन्य न्यूज़