कोरोना वैक्सीन को लेकर बंगाल की सीएम दीदी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

MAMTA
निधि अविनाश । May 5 2021 2:21PM

ममता दीदी ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कहा कि, बंगाल में 50 लोगों से ज्यादा लोग इक्ट्ठा न हों। इसके साथ ही दफ्तरों में 50 फीसदी की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। जिम, मॉल, शॉपिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। कार्यक्रम में 50 फीसदी से ज्यादा लोग शामिल होने पर बी रोक लगा दी गई है।

बंगाल की तीसरी बार कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर ममता ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। दीदी ने कहा कि, कोरोना को खत्म करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, बंगाल से कोरोना को हटाना होगा। ममता दीदी ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कहा कि, बंगाल में 50 लोगों से ज्यादा लोग इक्ट्ठा न हों। इसके साथ ही दफ्तरों में 50 फीसदी की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। जिम, मॉल, शॉपिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। कार्यक्रम में 50 फीसदी से ज्यादा लोग शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: केरल सरकार के वैक्सीनेशन मॉडल की पीएम मोदी ने की तारीफ, ट्वीट कर की सराहना

वैक्सीन की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी के लिए कोविड-19 टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग बढ़ने के बीच रेमडेसिविर जैसी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, टीके की दूसरी डोज को लेकर दिक्कत आ रही है और उन्होंने कहा कि बंगाल में तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़