बंगाल चुनाव: अदालत का सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पक्षों से सार्थक बातचीत का निर्देश

Bengal Election: Instruction of meaningful dialogue with all parties for the security of the court
[email protected] । Apr 24 2018 6:54PM

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह पंचायत चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य के सभी पक्षों से सार्थक बातचीत करे।

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह पंचायत चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य के सभी पक्षों से सार्थक बातचीत करे। न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार ने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए आयोग को उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों पर गौर करना चाहिए। अदालत ने हालांकि स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग को ही करना है।

अदालत ने आयोग को निर्देश दिया कि वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जे भट्टाचार्य की अध्यक्षता वाली पीठ को चुनाव के लिए की गयी सुरक्षा तैयारियों से अवगत कराए। अदालत ने सुरक्षा के संबंध में विपक्षी राजनीतिक दलों की चिंताओं पर गौर करते हुए यह निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव पूर्व हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर नामांकन प्रकिया के दौरान भारी हिंसा करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर तृणमूल ने विपक्षी दलों पर राज्य के कुछ हिस्सों में माहौल खराब करने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़