बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को निलंबित किया

mamta banerjee
ANI

एक आदेश में कहा गया है, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष के खिलाफ जारी आपराधिक जांच के मद्देनजर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मंगलवार को निलंबित कर दिया। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने घोष को कथित वित्तीय अनियमितता के लिए एक दिन पहले गिरफ्तार किया था।

घोष को अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिलने की घटना के 26 दिन बाद निलंबित कर दिया गया। चिकित्सक के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

एक आदेश में कहा गया है, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष के खिलाफ जारी आपराधिक जांच के मद्देनजर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

घोष के अलावा, सीबीआई ने सोमवार को इसी मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इनमें घोष का सुरक्षा गार्ड और अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति करने वाले दो विक्रेता शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़