बंगाल सांसद ने बीजेपी रैली के दौरान वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र

Bengal MP

भाजपा सांसद लोकेट चटर्जी ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा की युवा इकाई की आठ अक्टूबर की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की शांतिपूर्ण भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘ हानिकारक रसायनों ’का इस्तेमाल किया गया था।

कोलकाता। भाजपा सांसद लोकेट चटर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह पिछले हफ्ते भाजपा की रैली पर ‘वॉटर कैनन’ के जरिए कथित रूप से‘रसायन’ का इस्तेमाल करने पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करें। चटर्जी ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा की युवा इकाई की आठ अक्टूबर की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की शांतिपूर्ण भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘ हानिकारक रसायनों ’का इस्तेमाल किया गया था। पत्र में कहा गया, ‘‘ यदि आप भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन में रसायनों के उपयोग के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब कर सकें और राज्य के लोकतांत्रिक ताने-बाने की रक्षा करे सकें तो बंगाल के लोग आपके बहुत आभारी होंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: सीट बंटवारे पर वाम दलों और कांग्रेस के बीच शुरू होगी वार्ता, अधीर रंजन ने बताया समय

पत्र में कहा गया है कि रसायन के कारण लोग बीमार पड़े और उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। कई कार्यकर्ताओं को तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। प्रदेश भाजपा युवा इकाई की प्रमुख सौमित्रा खान और राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने इस संबंध में राज्य पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपा है। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूप बिस्वास ने कहा कि भाजपा घटिया राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘ उन्होंने उस दिन हिंसा भड़काई और पुलिस ने सयंम दिखाया। अब वे हर तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा था कि होली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले रंग को पानी में मिलाया गया था ताकि बाद में प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़